जबलपुर/अक्षर सत्ता। दिन-रात सड़कों पर मुस्तैद पुलिस कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए मोबाइल मेडिकल वैन घूम रही है, यह सेनिटाइजेशन मशीन मात्र 10 सेकेंड में पुलिस कर्मियों को सेनिटाइज कर रही है।
पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के निर्देशन पर शहर-ग्रामीण थाना स्टाफ सहित तमाम पुलिस, यातायात कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए यह व्यवस्था कारगर साबित हो रही है।
हेल्थ चेकअप भी हो रहा-
जानकारी के अनुसार पुलिस मोबाईल मेडिकल वैन में डॉक्टरों की टीम के द्वारा पुलिस कर्मियो को शुगर, बीपी टेस्ट व नॉन-कॉन्टैक्ट टेम्प्रेचर गन से फीवर चैक करते हुये पुलिस कर्मियो की जांच व देखभाल की जा रही है।
إرسال تعليق