8 थाना क्षेत्रों में पुलिस ने दबोचे शराब तस्कर, लॉक डाउन में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई



जबलपुर।लॉक डाउन में शहर एवं ग्रामीण पुलिस ने सड़कों पर सघन घेराबंदी कर रखी है। बिना वजह घूमने निकलने वालों के साथ-साथ मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर भी पुलिस की निगाह तेज है।


इसी सख्ती के बीच जिले के आठ थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वालों को दबोचा है। सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के निर्देश पर चौकसी की जा रही है, ऐसे में पुलिस ने मुखबिर तंत्र को भी सजग कर दिया है।
मझौली थाना -
ग्राम छीतापार में विक्रम सिंह से 13 पाव देशी शराब एवं  तागबैहर में स्कूल के सामने बने पान की गुमटी में दबिश देकर रघुनाथ उर्फ लल्लू भट्ट से 17 पाव देशी मदिरा जब्त कर कार्रवाई की7
बरगी थाना -
सोडड़ तिराहा में पुलिस ने मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एमजे 6745 के पास खडेÞ रामकुमार  बरकडेÞ, निवासी मूसाखोह बीजाडांडी मंडला, के पास से 15 लीटर कच्ची शराब और बाइक जब्त की है।
पाटन थाना-
ग्राम जरोंद में प्रमोद पटैल से कुल 85 पाव देशी लाल मसाला शराब जब्त की।
शहपुरा थाना-
ग्राम वंशीपुर में रज्जू उर्फ राजेन्द्र सिंह से 05 लीटर कच्ची शराब जब्त की।
गोराबाजार थाना-
खंदारी नाला के पास बिलहरी में निक्की चौधरी से 2 लीटर कच्ची शराब जब्त की।
गढ़ा थाना-
मेडिकल के पास अमित सेन 5 लीटर कच्ची शराब जब्त की।
पनागर थाना-
ग्राम निपनिया में उत्तम सिंह राजपूत से 2 बोरियों में 75 पाव अंग्रेजी शराब बरामद की।
भेड़ाघाट थाना-
लम्हेटाघाट में अभिलाष तिवारी  से 2 लीटर कच्ची शराब जब्त की। पुलिस ने सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।


Post a Comment

أحدث أقدم