आईएएस कन्नन गोपीनाथन को रास नहीं आया मोदी सरकार का बड़ा ऑफर



नई दिल्ली/ अक्षर सत्ता। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र की मोदी सरकार के निर्णय के खिलाफ इस्तीफा देने वाले आईएएस ऑफिसर कन्नन गोपीनाथन को सरकार के ताजा प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। गोपीनाथन को मोदी सरकार द्वारा उनकी IAS नौकरी बहाल करने का ऑफर रास नहीं आया है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार को अपना फैसला भी ट्वीट के जरिए सुना दिया है। बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए मोदी सरकार ने कन्नन गोपीनाथन को फौरन नौकरी ज्वाइन करने का निर्देश दिया है। 


उधर, गोपीनाथन ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव को ठुकराते हुए कहा है कि अब वह फिर से काम पर नहीं लौट सकते हैं। वह बतौर स्वयंसेवक कोरोना की लड़ाई में योगदान देते रहेंगे। बता दें कि केंद्र सरकार ने  गोपीनाथन के इस्तीफे को अभी मंजूर नहीं किया है। इसी के मद्देनजर उन्हें ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा गया है।


गौरतलब है कि कन्नन गोपीनाथन इस्तीफे के बाद से ही मोदी सरकार की खामियों को सोशल मीडिया के जरिए उजागर कर रहे हैं। सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर भी वह मोदी सरकार के खिलाफ मुहिम चलाए हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी नीतियों पर लगातार चेता रहे हैं। कोरोना संक्रमित लोगों की वह अपने स्तर पर ही मदद कर रहे हैं।


कन्नन गोपीनाथन ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'सरकार से एक खत मिला है कि बतौर आईएएस ड्यूटी फिर से ज्वाइल कर लो। लेकिन मैंने अपनी सेवाएं हेल्थ, वेल्थ और माइंड से कोरोना महामारी से लड़ने में सरकार के साथ लगा दी है। एक आजाद और जिम्मेदार नागरिक के तौर पर अच्छा महसूस कर रहा हूं और आईएएस के तौर पर कोई काम करने की मंशा नहीं है।'


अपने दूसरे ट्वीट में वह लिखते हैं, 'सरकार को मेरा जवाब- मेरे इस्तीफे को करीब 8 माह हो चुके हैं। सरकार सिर्फ उत्पीड़न करना जानती है। फिर वो चाहें ये लोगों का हो या फिर अधिकारियों का। मैं जानता हूं कि वे मुझे फिर से प्रताड़ित करेंगे। लेकिन मैं, अभी की मुश्किल घड़ी में सरकार की मदद करता रहूंगा। लेकिन बतौर आईएएस ज्वाइनिंग नहीं करूंगा।'


गोपीनाथन ने अपने अन्य ट्वीट में लिखा है, 'मुझे नहीं लगता है कि यह खत अच्छी भावना या इरादे से भेजा गया है। बल्कि, आगे उत्पीड़न के लिए आगे का हथियार है। वे मेरी सेवा नहीं चाहते हैं, लेकिन मेरा समर्पण चाहते हैं। अभी भी मैं सरकार के साथ स्वयंसेवक के रूप में काम करने का इरादा है। '


Post a Comment

أحدث أقدم