अभिनेता सुशांत सिंह बोले- हर तानाशाह को लगता है कि वो अमर है, लेकिन...


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता। सावधान इंडिया के होस्ट रहे टीवी अभिनेता सुशांत सिंह ने अब अपने तेवर कड़े कर लिए हैं। अब अभिनेता ने सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही नफरत के खिलाफ झंडा बुलंद कर लिया है। इसके साथ इशारे-इशारों में केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। उनके तेवर उनके ट्वीट के जरिए महसूस किए जा सकते हैं। बता दें कि नागरिकता संशोधित कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में शामिल होने के बाद सुशांत सिंह को टीवी क्राइम शो सावधान इंडिया से हाथ धोना पड़ा था। 


इसके बाद से ही वह केंद्र सरकार की खामियों को सोशल मीडिया के जरिए उजागर करने का प्रयास करते रहे हैं। फिर चाहे सीएए और एनआरसी का मुद्दा हो या कोरोना संक्रमण के बीच सोशल मीडिया में धर्म विशेष के खिलाफ फैलाई जा रही नफरत को लेकर वह लगातार बोलते रहे हैं। 


अपने ताजा ट्वीट में भी वह सरकार पर इशारों में हमले कर रहे हैं। साथ ही नफरत फैलाने वालों से भी टक्कर ले रहे हैं। अपने ट्वीट में वह लिखते हैं, 'सिर्फ़ पोस्टर लगाने से कुछ नहीं होगा, हमें कैसे पता चलेगा कि इस फल, अनाज या सामान के उत्पादन में शुरू से अंत तक किसी भी मुसलमान का हाथ नहीं है? जिस हवा में ये साँस ले रहे हैं वो भी अलग कर के दो भैय्या जी, घर की ईंटों की जाँच तो हमने शुरू कर ही दी है। जय हिंदू राष्ट्र।'



वहीं, दूसरे ट्वीट में वह लिखते हैं, 'हर तानाशाह को लगता है कि वो अमर है। पर तानाशाह के साथ ही तानाशाही ख़त्म हो जाती है। हर क्रांतिकारी जानता है कि उसकी मौत निश्चित है, मगर हर क्रांतिकारी की मौत से क्रांति सौ गुना जी जाती है।'


Post a Comment

Previous Post Next Post