मुंबई/अक्षर सत्ता। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री यामी गौतम का एक पोस्ट काफी वायरल हुआ है। जिसमें उन्होंने लोगों से निवेदन किया है कि वे दिन में कई बार हाथ को अच्छी तरह से साबुन-पानी से साफ करें। वैसे इस तरह का एक पोस्ट अभिनेत्री कटरीना कैफ, दीया ने भी शेयर किया था। मगर यामी ने अपने खास अंदाज़ में इसे पेश किया। दूसरी ओर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के ट्वीट के जवाब में उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन में घर रहकर कई लोगों ने अपने किचन में जाकर अपना कुछ मनपसंद खाना बनाने का शौक पूरा किया। ज़ाहिर है ऐसी तस्वीरें तो वह पोस्ट करेंगे।’‘काबिल’, ‘उरी’ जैसी सफल फिल्मों की हीरोइन यामी का स्टारडम 11 साल में भी कोई खास कामयाबी हासिल नहीं कर पाया है। उनकी पिछली दो फिल्में ‘बत्ती गुल मीटर चालू’, ‘बाला’ भी नहीं चली। पर इस मामले में वह खुशकिस्मत हैं कि हर साल वह किसी न किसी फिल्म में दिखाई पड़ जाती हैं। इस साल भी वह ‘जिनी वेड्स सनी’ में दिखाई पड़ेंगी। वह बताती हैं,’ इस फिल्म से मुझे बड़ी उम्मीदें हैं। इसमें मुझे काफी फुटेज मिला है। इस रोमांटिक काॅमेडी फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ मेरी जोड़ी बनाई गई है। इसमें मैं जिनी का लीड रोल कर रहीं हूं। इसलिए रोल को लेकर मेरी उम्मीदें कुछ ज्यादा है।’
एक टिप्पणी भेजें