अमेरिका: कोरोना पॉजिटिव से मरने वालों का आंकड़ा घटकर 1258 पर

                 


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता। दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच दुनिया के सुपरपॉवर अमेरिका जो कोरोना वायरस से लगातार कराह रहा है। लेकिन इस देश को अब जाकर थोड़ी राहत मिली है। वो भी बीते 3 सप्ताह के बाद कोरोना पॉजिटिव से मरने वालों का आंकड़ा घटकर 1258 पर आया है। जबकि गुरुवार का ही आंकड़ा देखा जाए तो 3176 लोगों की मौत हो गई थी। दुनिया भर में हो रही मौतों पर नजर रखने वाली संस्था जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने आज यह आंकड़ा पेश किया है।


बता दें कि अमेरिका में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 50,000 पार कर चुकी है जो दुनिया के किसी भी देश से ज्यादा है। वहीं संक्रमितों की संख्या भी 9 लाख पहुंचने के करीब है।  पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख नए संक्रमित सामने आए हैं। इसके अलावा दुनिया में मरने वालों की संख्या में कमी आई है। यह आंकड़ा 6000 के आस पास रहा है। इसी के साथ पूरी दुनिया में मरने वाले 1,83,336 तो वहीं कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,28,000 हो गई हैं।


श्रीलंका में सोमवार से राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू खत्म, देश में संक्रमण के कुल 414 मामले थे।
एफडीए ने घर पर जांच करने में उपयुक्त किट को मंजूरी दी
दक्षिण कोरिया में 10 नए मामले, मौत का कोई नया मामला नहीं
72 चिकित्सकीय परीक्षण जारी, 211 परीक्षण योजना चरण में: एफडीए
दुनियाभर में मरने वाले की एक चौथाई संख्या अमेरिका में
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों में से एक चौथाई लोगों की मौत अमेरिका में हुई है और संक्रमण के एक तिहाई से अधिक मामले अमेरिका में सामने आए हैं। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 51 हजार के पार पहुंच गया है।


अमेरिका की स्थिति
वहीं अमेरिका में इस वायरस का कहर लगातार जारी है। अमेरिका में औसतन हर रोज 2000 से ज्याादा लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हो रही है।  अमेरिका में अकेले इस वायरस ने 50,000 से ज्यादा लोगों की जान अब तक ले ली है। यह लगातार वहां बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में अमेंरिका में कोरोना के नए 38000 मामले सामने आए तो वहीं कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब करीब 8,80,000 हो गई है। 



ब्रिटेन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,506 हुई
ब्रिटेन में शुक्रवार को अस्पतालों में 684 मरीजों की मौत होने के साथ ही कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,506 हो गयी। मृतकों की यह संख्या बृहस्पतिवार के 18,738 के आंकड़े से 768 अधिक है। इसमें 84 की जो अंतर है वह वेल्स के एक स्वास्थ्य बोर्ड द्वारा रिपोर्ट नहीं की गई मौत का आंकड़ा है। कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों एवं जान गंवाने वालों के बारे में रोजना डाउनिंग स्ट्रीट में ब्रीफ की अगुवाई करने वाले ब्रिटेन के परिवहन मंत्री ग्रांट शेप्प्स ने कहा कि इसबात के अंतिरम संकेत हैं कि ब्रिटेन इस घातक वायरस को फैलने से रोकने की दिशा में प्रगति कर रहा है क्योंकि अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या में गिरावट आ रही है।



रूस में दिखा कहर
रूस में पिछले 24 घंटे में करीब 5 हजार मामले सामने आए हैं। जिसके कारण संक्रमितों की संख्या 52 हजार के पार पहुंच चुकी है। वहां के सरकारी सूत्रों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश के 78 क्षेत्रों से कोरोना वायरस के 5642 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 2567 यानी 45.5 फीसदी सक्रिय रूप से पाए गए हैं, जिनमें लक्षण नहीं दिख रहे हैं। रूस के 85 क्षेत्रों में से अभी तक 52763 कोरोना पाए गए हैं।


Post a Comment

और नया पुराने