अमेरिकी रिसर्चर ने बढ़ाई लोगों की टेंशन, कहा- 2022 तक रह सकती है सोशल डिस्टेंसिंग


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता। कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। दुनियाभर के डॉक्टर से लेकर वैज्ञानिक तक इस बीमारी के जड़ का पता लगाने में असफल रहे हैं। ऐसे में इस बीमारी का अभी केवल एक ही इलाज है, सोशल डिस्टेंसिंग। लोग जितना आपस में दूरी बनाकर रखेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे, उतना ही वो वायरस से बचे रह सकते हैं। लेकिन इन दिनों सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़े एक अहम खुलासे हो रहे हैं।


रिसर्चर की ओर से बड़ा दावा
अमेरिकी रिसर्चर्स की ओर से की जा रही एक दावा लोगों को परेशान कर सकती है। उनके मुताबिक अगर जल्द ही कोरोना की वैक्सीन नहीं बन पाती है तो फिर अमेरिका में सोशल डिस्टेंसिंग का टाइम 2022 तक जा सकता है। इस दौरान लोगों को घर में रहने के आदेश दिए जा सकते हैं और स्कूल, कॉलेज बंद रह सकते हैं। हालांकि उसी रिसर्चर की ओर से यह भी कहा गया है कि अमेरिका में इस गर्मी तक कोरोना खत्म हो जाएगा।


अन्य देशों की बढ़ाई टेंशन
लेकिन अब इस नई रिसर्च ने अमेरिका के साथ ही दुनिया के तमाम देशों की चिंता बढ़ा दी है। इस टीम ने सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भविष्यवाणी की है वो लोगों में टेंशन जरुर पैदा कर देगा। रिपोर्ट ने दावा किया है कि गंभीर बीमार लोगों के लिए इलाज की क्षमता बढ़ाई जाए नहीं तो ये सब होने के लिए कम से कम 2022 तक इंतजार करने को कहा है। रिपोर्ट में रिसर्चर्स ने यहां तक लिखा है कि कोरोना या कोविड 19 या फिर यूं कहें कि सार्स कोव 2 की निगरानी 2024 तक की जानी चाहिए।


नहीं थम रहा मौत का कहर
कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। विश्वभर के देशों के लिए सिरदर्द बन चुके इस वायरस ने लाखों लोगों को अपने चपेट में ले लिया है। एक ताजा आंकड़े के मुताबिक अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश में पिछले 24 घंटे में 2,228 लोगों की मौत हो गई। इसके कारण अब अमेरिका में मौत का आंकड़ा बढ़कर 25 हजार के करीब पहुंच गया है।  


Post a Comment

أحدث أقدم