बसपा के प्रचार का निकाला नायाब तरीका, घरों को कर रहे कार्यकर्ता सेनिटाइज


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता। कोरोना वायरस से उपजे संकट के बीच देश भर में न सिर्फ सभी उद्योग-धंधे बंद है बल्कि राजनीतिक पार्टियां के गतिविधियों भी ब्रेक लग गया है। लेकिन बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने पार्टी के प्रचार-प्रसार ले कर विस्तार के लिये एक नायाब तरीका खोज लिया है,जिसका सभी तारिफ कर रहे है। दरअशल मायावतीने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि सभी गरीब मजदूरों के घरों को सोनिटाइज करें।



मायावती ने शुरु किया नया राजनीतिक प्रयोग


लेकिन यह प्रयोग मायावती ने बसपा के गढ़ उत्तरप्रदेश में नहीं बल्कि सुदूर दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में शुरु किया है। जिससे एक बार फिर मायावती ने अपने सभी विरोधी दलों को न सिर्फ मात दी है बल्कि एक सीख भी दी है। मायावती के दिशा-निर्देश का पालन कर रहे कार्यकर्तों ने अपने 20 लीटर सैनिटाइजर के टैंक पीठ पर लेकर घर-घर जाकर सेनिटाइज में जुट गए है। खास बात है कि इस टैंक में पार्टी का चिन्ह हाथी और बसपा हिंदी और अंग्रेजी में लिखा हुआ है। जिससे एक पंथ दो काम हो रहा है- घरों को सेनिटाइज भी किया जा रहा है,साथ ही पार्टी का प्रचार भी हो रहा है। कार्यकर्ता अपने गले में आईकार्ड भी लटकाए हुए है,जिसमें पार्टी की पहचान इंगित है।  


पहले योगी ने भी की थी तारीफ


इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने सभी विधायकों को कहा था कि यूपी सरकार के कोरोना फंड में विधायक निधि से 1 करोड़ रुपये दें,ताकि राज्य सरकार जनता के हित में तेजी से कदम उठा सकें। वहीं बसपा सांसदों ने भी 1 करोड़ रुपये यूपी सरकार  को दिये है। मायावती के इस कदम की राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जमकर तारीफ की थी।


Post a Comment

أحدث أقدم