नई दिल्ली/अक्षर सत्ता। कोरोना संक्रमण की जांच के लिए मंगाई गईं 5 लाख किट भारत की जगह अमेरिका पहुंच गई हैं। भारत सरकार के साथ-साथ कई राज्य सरकारों ने चीन की एक कंपनी को जांच किट का ऑर्डर दिया था। चीनी व्यापारी ने ये किट भारत न भेजकर अमेरिका भेज दीं। इन किट की मदद से सिर्फ 30 मीनट में संक्रमित व्यक्ति की जांच की जा सकती है।
लगभग पांच लाख किट का चीन को दिया गया ऑर्डर
चीन से आयात की गईं किट के बारे में अधिक जानकारी देते हुए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुख्य महामारी विशेषज्ञ डॉ. रमन आर गंगाखेड़कर ने बताया कि लगभग पांच लाख किट का ऑर्डर दिया गया था जिनमें से कुछ ऑर्डर जल्द भारत आने वाला था जो अभी तक नहीं भेजा गया है।
समय पर प्राप्त नहीं हुईं किट
दरअसल, संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए किट जल्द से जल्द भारत भेजने की बात कही गई। अब ऐसा माना जा रहा है कि किट जल्द ही भारत भेज दी जाएंगी। तमिलनाडु के मुख्य सचिव शणमुगम ने भी समय पर किट न भेजने की बात कही उन्होंने कहा कि हमने चीन की कंपनी को चार लाख रैपिड एंटीबॉडी किट्स का ऑर्डर दिया था। जिसमें 50 हजार किट जल्द भारत भेजी जानी थीं जो अभी तक प्राप्त नहीं हुई हैं।
30 मिनट में संक्रमण का पता लगाने में सक्षम हो किट
उन्होंने कहा, चीनी व्यापारी ने माल भारत न भेजकर अमेरिका भेज दिया। अब उम्मीद है कि जल्द ही ये माल अमेरिका से भारत भेज दिया जाएगा। दरअसल, संक्रमण की जांच करने वाली ये एंटीबॉडी किट सिर्फ 30 मिनट के अंदर ये पता लगाने में सक्षम है कि व्यक्ति कोरोना संक्रमित है या नहीं? फिलहाल देश में जिन किट का प्रयोग किया जा रहा है उनसे जांच करने में 3 से 4 घंटे का समय लग जाता है।
आने वाले दो से तीन दिनों में मिल सकती हैं किट
आईसीएमआर के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक 5 लाख किट की मांग इस शर्त पर की गई थी कि अधिक से अधित किट पहले हफ्ते ही भारत भेज दी जाएं। इसके साथ ही भारत को संभत: 9 अप्रैल को 2.5 लाख किट प्राप्त होने वाली थीं। फिलहाल स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले दो से तीन दिनों में ये किट मिल जाएंगा।
एक टिप्पणी भेजें