चार बल्लेबाजों की फोटो पर गांगुली ने कहा, जीवन का शानदार समय

                   


 
नई दिल्ली/अक्षर सत्ता। विज्डन इंडिया ने एक पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की पुरानी यादों को ताजा कर दिया। इस फोटो में गांगुली के साथ सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस. लक्ष्मण भी हैं। इस फोटो को कैप्शन दिया गया है 'आइकॉनिक क्वार्टरेट, वी विल वेट' यानी शानदार चौकड़ी, हम इंतजार करेंगे।


गांगुली ने ने इस फोटो पर जवाब देते हुए लिखा, "जीवन का शानदार समय.. हर एक पल का लुत्फ उठाया।"


गांगुली उस टीम के कप्तान थे और उस समय इन चारों बल्लेबाजों से सजे क्रम को सर्वकालिक महान बल्लेबाजी क्रम में गिना जाता है।


इन चारों बल्लेबाजों ने मिलकर 2,151 रन अंतराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 100,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।


Post a Comment

أحدث أقدم