CBSE: 9वीं व 11वीं के छात्र बिना परीक्षा के ही होंगे पास, HRD मंत्री ने दिए आदेश


नई दिल्ली/ अक्षर सत्ता। देश भर कोरोना वायरस के कारण लागू हुए लॉकडाउन को देखते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने एक बड़ा फैसला लिया है। उनके मुताबिक कोरोना के कहर को देखते हुए कक्षा नौवीं और 11 वीं के छात्र-छात्राओं को स्कूलों में अब तक हुए मूल्यांकन के आधार पर पास कर दिया जाएगा।


ट्वीट कर दी जानकारी
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं के छात्रों को अब तक हुए प्रोजेक्ट, क्लास टेस्ट, यूनिट टेस्ट आदि टेस्टों के आधार पर पास किया जाएगा। पास नहीं होने वाले छात्र स्कूल स्तर पर आजोजित होने वाले ऑनलाइन या ऑफलाइन की परीक्षाओं में बैठ सकते हैं।


साथ ही उन्होंने कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के बच्चों को बिना परीक्षा ही पास करने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्वीट करत हुए कहा, कोरोना वायरस के कारण मौजूदा हालात को देखते हुए हमने सीबीएसई को कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा के ही प्रोन्नत करने के निर्देश दिए। 


दिल्ली के इस 5 स्टार होटल में रहेंगे कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर


दिल्ली में बिना परीक्षा के बच्चे होंगे पास
बात दें, इससे पहले दिल्ली में कक्षा 8 वीं तक के बच्चों को बिना परीक्षा के ही पास करने के आदेश दे दिए गए थे। दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने कहा था ऐसे छात्रों को अगली क्लास में भेजा जाएगा। राजधानी के डिप्टी सीएम ने कहा कि 12 वीं के छात्रों को 2 विषयों की ऑनलाइन क्लास दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि 8वीं तक के छात्रों को फोन पर टीचर्स गाइड करेंगे।


कोरोना से प्रभावित हुआ है छात्रों की पढ़ाई
मालूम हो कि कोरोना वायरस से देश और दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा नरेंद्र मोदी ने की है। जिस कारण स्कूलों से लेकर विश्वविधालयों तक की पढ़ाई और परीक्षा बाधित हुई है। कोरोना वायरस के बढ़ते केस के बीच पलायन कर रहे मजदूरों के रहने और भोजन की व्यवस्था दिल्ली के सरकारी स्कूलों में की गई है। दिल्ली में ही कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 120 हो गई है। जबकि देश भर में 1200 के पार मरीजों की चली गई है और मौत 30 लोगों की हो गई है।


Post a Comment

और नया पुराने