चीन के वुहान में वॉयरोलॉजी लैब में नहीं मिला कोरोना का कोई सबूत

   


 


पेरिस। दुनियाभर के देश कोरोना वायरस के संक्रमण से परेशान है। शुरू से ही इस वायरस के चीन से फैलने की बात कही जा रही है। अब तक हर देश के प्रमुख यही कहते रहे हैं कि कोरोना वायरस चीन के मीट मार्केट या फिर वहां की वायरोलॉजी लैब से ही फैला है। इसने आज दुनिया के तमाम देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। अब इस लैब की स्थापना करने वाले फ्रांस की ओर से एक नया बयान दिया गया है।


इस बयान में फ्रांस की ओर से कहा गया है कि वुहान की लैब में ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे ये कहा जाए कि कोरोना वायरस इस लैब से फैला है जिससे दुनियाभर के देश परेशान है। इस वायरस से अब तक लाखों लोगों की जान जा चुकी है। वायरस के प्रकोप से बचने के लिए करोड़ों लोग अपने घरों में कैद हुए पड़े हैं। वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से कई देशों की आर्थिक नीति पूरी तरह से गड़बड़ हो गई है।
 


 


Post a Comment

और नया पुराने