नई दिल्ली/अक्षर सत्ता। कोरोना वायरस काफी तेजी से कई देशों को अपनी चपेट में ले रहा है। ऐसे में इस वायरस से मरने वालों की संख्या में भी भारी मात्रा में इजाफा हो गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मरने के बाद भी लाश से आप कोरोना संक्रमित हो सकते हैं। हाल ही में थाईलैंड में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें एक शख्स की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई लेकिन उसके मरने के बाद उसकी डेड बॉडी के संपर्क में आने से एक शख्स संक्रमित हो गया।
ब्रिटिश के एक अखबार द सन में छपी रिपोर्ट के मुतबाकि मरने वाले शख्स को मार्च महीने में कोरोना पॉजिटव पाया गया था लेकिन मरने के बाद डेड बॉडी में कितना वायरस है इस बात का पता अभी तक नहीं लगाया जा सका है। हालांकि इन बॉडी को चैक करने वाले सभी कर्मचारी सावधानी बरतते हैं लेकिन फिर भी वायरस के फैलने का खतरा बना रहता है। आपको बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तक इस बारे किसी तरह की जानाकारी साझा नहीं की है। अभी तक WHO की किसी भी गाइडलाइन में इस तरह का जिक्र नहीं किया गया है।
भारत सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन
भारत सरकार ने भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए भारतीय सरकार ने अंतिम संस्कार को लेकर नई गाइडलाइंस पहले ही जारी ही कर दी है। देश में लाशों की जांच करने वाले फॉरेंसिक लैब के सभी स्टाफ प्रोटेक्टिव गीयर के साथ ही डेडबॉडी को हाथ लगाते हैं। इसके साथ ही अंतिम संस्कार में बहुत कम लोगों को ही जाने की इजाजत दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें