देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 हजार पार

                                           


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता। कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। देशभर में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 हजार पार कर गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे 1429 केस सामने आए हैं, जबकि 37 लोगों की मौत बताई जा रही है। कुल 24,506 पॉजिटिव केस में से 18,668 केस सक्रिय हैं। इस महामारी ने अब तक 775 लोगों की जान ले ली है और 5,063 लोग इस वायरस से ठीक होकर नई जिंदगी प्राप्त कर चुके हैं।


26264 पर पहुंचा भारत में कोरोना के पीड़ितों का आंकड़ा
महाराष्ट्र में 811 नए मामले सामने आए, कुल 7628  संक्रमित
पिछले 24 घंटे में 1429 केस सामने आए हैं
देश में महामारी से मरने वालों की संख्या 775 हो गई है
देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 24,506 हुए
मौत की संख्या 724 हो गई है
देशभर में कोरोना के 23 हजार पार पॉजिटिव मिले
दिल्ली में कोरोना के कारण 50 लोगों को ने दम तोड़ा
दिल्ली में 2,376 लोगों को कोरोना का असर पड़ा
राजस्थान में मामला 2 हजार के पार पहुंचा
महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या तीन सौ के करीब
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 हजार पार


दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमितों की संख्या
दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2376 हो गई है। वहीं 50 लोगों की जान चली गई है। जबकि इस दौरान ही 800 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुकेहै। लेकिन वसुंधरा एनक्लेव में ऑपरेशन शील्ड सफल होने से प्रशासन से नागरिकों तक राहत की सांस ली है। हालांकि दिल्ली में अब तक कंटेनमेंट जोन बढ़कर 92 पहुंच गई है। 


महाराष्ट्र के मंत्री जितेंद्र आव्हाड संक्रमित
देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में मुंबई, दिल्ली और इंदौर जैसे शहर ज्यादा प्रभावित है। दिल्ली की एक गली में कोरोना संक्रमण के 46 मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। इसके अलावा महाराष्ट्र में करोना ने अपने चपेट में एक मंत्री को ले लिया है, उधव ठाकरे के आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6400 के पार हो गई है जबकि दिल्ली में 2300 से अधिक लोग संक्रमित हैं।


महाराष्ट्र में 6427 कोरोना संक्रमित
महाराष्ट्र की बात करें तो पिछले 24 घंटों में कोरोना के 778 नए मामले सामने आए हैं और 14 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के अभी तक कुल 6427 मामले सामने आ गए हैं, वहीं मरने वालों की संख्या 283 है। इसमें मुंबई की बात करें तो यहां पर जो 24 घंटों में 522 नए मामले सामने आए हैं। उसमें से 6 की मौत हुई है अकेले मुंबई में ही 4205 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।



कोरोना वायरस संक्रमण से यह 29वीं मौत
राजस्थान में भी कोरोना के मामले दोगुनी तेजी से बढ़ रहे हैं। राजस्थान में अब पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2000 हो गई। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जमवारामगढ़ के एक बुजुर्ग को 'सर्जिकल इमरजेंसी' के लिए 13 अप्रैल को यहां भर्ती करवाया गया था। पहली जांच रिपोर्ट में वह 'संक्रमित' नहीं पाए गए थे लेकिन दूसरी रिपोर्ट में वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इससे पहले ही 22 अप्रैल को उनका निधन हो गया। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से यह 29वीं मौत है।


Post a Comment

और नया पुराने