जबलपुर/अक्षर सत्ता। शहपुरा थाना पुलिस ने रात 11 बजे आशीर्वाद ढाबा के सामने रोड किनारे अजय पाल, निवासी ग्राम नटवारा, के पास से एक बोरी में 20 पाव देशी प्लेन शराब जब्त की। आरोपी यहां शराब बेचने के लिए खड़ा हुआ था।
वहीं पनागर थाना पुलिस ने मोहित गिरी गोस्वामी, निवासी ग्राम लीटी, से 4 लीटर शराब जब्त की। थाना गोरखपुर पुलिस ने सागर सोनकर, निवासी महर्षि स्कूल के पीछे, से 19 पाव देशी शराब जब्त करने की कार्रवाई की।
पुलिस ने आरोपियों विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
إرسال تعليق