दिल्ली पुलिस ने बंगला साहिब के लगाए फेरे, सिख समुदाय की इज्जत अफजाई का अनूठा प्रयास


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता। निजामुद्दीन मरकज पर प्राथिमिकी दर्ज होने के एक दिन बाद दिल्ली सरकार ने मजनू का टीला गुरुद्वारा के खिलाफ FIR दर्ज करा दी थी। इस कार्रवाई को सियासत से प्रेरित बताया गया था और पंजाब में आम आदमी पार्टी को इसके लिए काफी भला-बुरा सुनना भी पड़ा था।


मगर इस सारी सियासत से दूर सिक्ख समुदाय और लंगर निर्बाध रूप से दिल्ली में बेसहारों को भोजन कराने की मुहिम में जुटे रहे। उन्हीं का शुक्रिया अदा करने का अनूठा तरीका अपनाते हुए दिल्ली पुलिस ने अपनी सारी गाड़ियों और काफिले के साथ गुरुद्वारा बंगला साहिब के फेरे लगाए।


सोमवार को दिल्ली पुलिस ने सिक्ख समुदाय के रोजाना लंगर चलाकर लोगों का पेट भरने का अहसान चुकाने का एक अनूठा तरीका अपनाया। पुलिस ने सारे इज्जत और मान देने के लिए गुरुद्वारा बंगला साहिब का फेरा लगाने के लिए अपना सारे लश्कर को इकट्ठा कर लिया और सम्मान जताया।


गुरुद्वारा बंगला साहिब ने लगातार दिल्ली में अप्रवासीय लोगों की मदद में अहम भूमिका अदा की है। गौरतलब  है कि दिल्ली पुलिस से पहले कैलीफोर्निया पुलिस भी इसी तरह गुरुद्वारे का अहसान जता चुकी है। अब दिल्ली पुलिस के इस कदम के बाद समुदाय की ओर से इसकी सराहना की जा रही है।


Post a Comment

और नया पुराने