जबलपुर/अक्षर सत्ता। दो बोरियों में मरी हुई मुर्गियां लेकर ग्राम टिपरा नाला में फेंकने जार रहे दो युवकों को शहपुरा पुलिस ने दबोचा है।
थाना पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल क्रमांक 20 एनएफ 0254 से दो बोरी में मुर्गियां भरकर नाला की ओर जा रहे हैं।
सूचना पर तत्काल पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कराते हुए मोटरसाइकिल को ग्राम टिपरा के पास रोका। बाइक पर सवार युवक ने अपना नाम लक्ष्मी प्रसाद चक्रवर्ती (35), निवासी कटरा बेलखेड़ा और दूसरे युवक ने अपना नाम धनराज कुम्हार (30) बताया।
लॉक डाउन में नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने दोनों पर मामला दर्ज कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें