डॉक्टरों पर हमला करने वालों के लिए रात के तीन बजे लगी अदालत, जेल भेजा

                                                     


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता। कोरोना के खिलाफ दिन रात अपनी जान को जोखिम में डालकर जांच और सेवा में लगे हुए डॉक्टरों पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। योगी सरकार मेडिकल टीम के हमलावरों पर कोई भी नरम रुख अपनाने को तैयार नहीं है। मुरादाबाद में मेडिकल टीम और पुलिस कर्मियों पर हमले के मामले की सुनवाई के लिए रात के तीन बजे अदालत ने कार्रवाई शुरु करते हुए सुबह पांच बजे से पहले हमलावरों को जेल भेज दिया।  इस फैसले पर शोर-शराबा करने वालों को खबर मिलने से पहले 17 पत्थरबाजों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी थी। 


रिमांड मजिस्ट्रेट के घर पर ही लगी अदालत
रिमांड मजिस्ट्रेट ने अपने आवास पर ही कोर्ट लगाकर सुनवाई शुरु कर दी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में हमलावरों को जेल पहुंचा दिया।एक और बवाल होने से पहले ही रिमांड मजिस्ट्रेट ने रात के तीन बजे मामले की सुनवाई करते हुए 17 पत्थरबाजों को जेल रवाना कर दिया। प्रशासन ने बताया कि थाने पर हमलावरों का हुजूम दोबारा इकट्ठा ना हो जाए इसलिए ये अतिरिक्त सतर्कता बरती गई है।


रात भर जागते रहे डीएम और एसएसपी
गौरतलब है कि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक रात भर जाग कर पूरे मामले की मॉनिटरिंग करते रहे। हालांकि अभी भी आरोपियों में कोरोना वायरस होने की आशंका जताई जा रही है, इसलिए इन सभी को 17 पत्थरबाजों को जेल में क्वारंटाइन कर दिया गया है।


Post a Comment

أحدث أقدم