मुंबई/अक्षर सत्ता। ‘अक्टूबर’, ‘सुई धागा’, ‘कलंक’, ‘स्ट्रीट डांसर’, जैसी अहम फिल्मों की विफलता से काफी सचेत हो चुके अभिनेता वरुण धवन की अगली फिल्म ‘कुली नं-1’ है। वह इस फिल्म के प्रमोशन की तैयारी कर रहे थे कि लाॅकडाउन में सबको घर में कैद होना पड़ा। इन दिनों वरुण घर में रहकर टाइम पास कर रहे हैं। वह बताते हैं ‘मैं तो घर में रहकर खूब फिल्में देख रहा हूं। हाॅलीवुड की कुछ फिल्मों के साथ कई हिंदी की क्लासिक फिल्में मुझे बहुत पसंद हैं। ऐसे में जो लोग घर से बाहर निकलने के लिए मचल रहे हैं, उन्हें मुझे एक ही सलाह देनी है। ज्यादा स्मार्ट न बनकर घर में ही रहिए। बेवजह पुलिस के साथ सभी को परेशान न करें। ढेरों समझदार लोग सब कुछ घर छोड़कर घर में बैठ गए हैं। एक आप है कि कुछ ज्यादा स्मार्ट बनकर वाॅक पर निकल पड़े हैं।’
एक टिप्पणी भेजें