गोवर्धन की परिक्रमा लगाने जायेंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान


नई दिल्ली/ अक्षर सत्ता। कोरोना वायरस के मामले भारत में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं इस बीच शनिवार रात को दूरदर्शन के माध्यम से मध्यप्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस संकट समाप्त होने पर वह उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले स्थित गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करने जायेंगे।


शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना संकट समाप्त होने पर मैं स्वयं 'गिरिराज जी की परिक्रमा' करने जाऊंगा। वहीँ उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोविड-19 महामारी के दौरान लोग मृत्युभोज एवं विवाह सहित आदि का आयोजन न करें।


इतना ही नहीं, इस दौरान उन्होंने राज्य में कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए सभी धर्मगुरुओं के साथ बैठक करके उनसे आग्रह किया कि एमपी में आने वाले सभी त्यौहार घर पर ही रहकर मनाए जाएं। उन्होंने यह भी बताया कि एमपी में हर समुदाय अथवा धर्म के लोग कोरोना वायरस से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास में सहयोग कर रहे हैं।


सीएम शिवराज ने यह भी कहा कि 'कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पैदा हुई संकट की इस घड़ी में हम सब प्रधानमंत्री के सुझावों पर पूरा अमल करें और उनके साथ खड़े होकर संकट का सामना करें।' इसके साथ ही उन्होंने लोगों से घर पर ही रह कर योग, व्यायाम, ध्यान करने को कहा है।


बताते चले कि गोवर्धन की परिक्रमा लगाना फलकारी माना जाता है. ऐसी धारणा है कि यह भगवान श्री कृष्ण की लीलास्थली ब्रज में है, जहां उन्होंने अपने प्रजा की रक्षा के लिए इस गोवर्धन पर्वत को सर पर उठा लिय था। गोवर्धन पर्वत को गिरिराज जी भी कहा जाता है और ऐसी मान्यता है कि इसकी परिक्रमा लगाने से मनोकामना पूर्ण होती है।


Post a Comment

أحدث أقدم