गुजरात में फंसे जिले के मजदूरों को वापस लाने आज से रवाना होंगी बसें


जबलपुर/अक्षर सत्ता। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों के मुताबिक लॉकडाउन के कारण गुजरात में अटके जिले के मजदूरों को वापस लाने सोमवार एवं मंगलवार को जबलपुर से बसें रवाना की जाएंगी।  
    गुजरात के सूरत और राजकोट में फंसे जबलपुर जिले के मजदूरों को वापस लाने बसें गुजरात की प्रदेश से लगी सीमा तक जाएंगी। मजदूरों को लाने के पहले उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। बसों में भी उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल के मुताबिक बैठाया जाएगा। गुजरात में फंसे मजदूरों को वापस लाने के अलावा अन्य राज्यों से और प्रदेश के ही दूसरे जिलों में फंसे मजदूरों को वापस लाने की कार्यवाही भी जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। इसी तरह दूसरे राज्यों और प्रदेश के दूसरे जिले के यहां फंसे मजदूरों को भी यहां से वापस भेजना प्रारंभ कर दिया गया है।


Post a Comment

और नया पुराने