ICMR की अपील- तंबाकू का न करें सेवन, थूकने से फैलता है कोरोना वायरस

                                     


नई दिल्ली/ अक्षर सत्ता। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने शनिवार को लोगों से अपील की कि वे तंबाकू (Tobacco) का सेवन न करें और ना ही सार्वजनिक स्थानों पर थूकें। शीर्ष स्वास्थ्य अनुसंधान निकाय ने कहा कि तम्बाकू उत्पादों (गुटखा, पान मसाला तंबाकू के साथ, पान और अन्य चबाने वाले तम्बाकू उत्पाद) और सुपारी लार के उत्पादन को बढ़ाते हैं, जिसके बाद थूकने की बहुत तीव्र इच्छा होती है।


आईसीएमआर ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर थूकना कोविड-19 वायरस (Corona Virus) को और फैला सकता है। महामारी के बढ़ते खतरे के मद्देनजर, यह आम जनता से अपील है कि तम्बाकू उत्पादों के सेवन और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करें।


Post a Comment

और नया पुराने