निगमायुक्त आशीष कुमार ने 30 डोर टू डोर सब्जी ऑटो को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जबलपुर/अक्षर सत्ता। लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान नागरिकों को राहत पहुॅंचाने के लिए आज से नगर निगम द्वारा डोर टू डोर सब्जी विक्रय कराने की योजना प्रारंभ की गई है। निगमायुक्त आशीष कुमार ने डोर टू डोर रहवासी क्षेत्रों में हरी सब्जी उचित मूल्य पर पहुॅंचाने की व्यवस्था की है। नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार के मार्गदर्शन में नगर निगम की टीमों ने 30 वाहनों के माध्यम से शहर में नागरिकों की सुविधा के लिए हरी सब्जी पहुंचाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। कर्फ्यू एवं लॉकडाउन के दौरान शहर के सभी सब्जी मंडियॉं पूर्णतः बंद हैं। इस दृष्टिकोण को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार ने शुक्रवार की सुबह से शहर के सभी क्षेत्रों में हरी सब्जियों की डोर टू डोर सप्लाई प्रारंभ करा दी है एवं नागरिकों को इन्हें प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। नगर निगम परिसर से निगम आयुक्त आशीष कुमार ने हरी सब्जियों से भरी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर उन्हें शहर के विभिन्न रहवासी क्षेत्रों में रवाना किया। नगर निगम के इस प्रयास से नागरिकों को काफी सुविधा मिलेगी और उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि सभी वाहन चालकों को मास्क एवं सेनेटाइजर भी प्रदान करते हुए उन्हें कहा गया है कि हरी सब्जियॉं विक्रय करने के दौरान वे सभी शासन के द्वारा जारी नियमों का पालन करेंगे और शारीरिक दूरी भी बनाकर ही ग्राहकों को आलू प्याज उचित मूल्य पर विक्रय करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें