जबलपुर: बेलगाम कार चालक ने आरक्षक को मारी टक्कर

                                               



माढ़ोताल थाना क्षेत्र में घटना
जबलपुर/अक्षर सत्ता। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में एक बेलगाम कार के चालक ने आरक्षक को टक्कर मार दी, जिसके बाद उसने कार खड़े ट्रक में टकरा दी।
थाने में बुधवार की रात मुकुन्द खेडकर, निवासी त्रिमूर्तिनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज में प्यून के पद पर कार्यरत है, उसकी ड्यूटी  कोरोना वायरस के संक्रमण में विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में कटंगी वाईपास पर लगी है।
बुधवार की दोपहर दोपहर 2 से 10 बजे तक उसकी ड्यूटी थी, शाम लगभग 7.45 बजे वह पुलिस स्टाफ एवं अन्य स्टाफ के साथ ड्यूटी पर था, उसी समय आल्टो कार क्रमांक एमपी 20 सीसी 0465 के चालक नरेश बधवानी ने तेज रफ्तार से कार चलाते हुए उसे एवं आरक्षक विवेक मालवीय को टक्कर मार दी, जिससे वे दोनों घायल हो गए, इसके बाद उवसने खड़े ट्रक के सामने से कार घुसा दी।
पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 279, 337, 188 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत में लिया है। 


Post a Comment

और नया पुराने