मझगवां थाना के ग्राम मकुरा की घटना
जबलपुर/अक्षर सत्ता। थाना मझगवां अंतर्गत ग्राम मकुरा में एक युवक चोरी की नीयत से घर में घुसा जिसे लोगों ने दबोच कर पुलिस के हवाले किया है।
थाने में गुरुवार की रात करीब 2 बजे श्रीमती शीलकुमारी, निवासी ग्राम मकुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गुरुवार की रात लगभग 9.30 बजे घर की बाउंड्री से किसी के अंदर कूदने की आवाज आने पर उठकर देखा तो उसके घर के अंदर गांव का अंतू उर्फ आनंद लोधी घुसा था। उसे घर में घुसता देख शोर मचाने पर सभी परिवार के लोग जाग गए, जिन्होंने अंतु को दबोच लिया। पुलिस ने रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर लिया है।
إرسال تعليق