जबलपुर: कई थाना क्षेत्रों में 100 लीटर शराब जब्त, 14 गिरफ्तार, 2 फरार

     
लॉक डाउन में पुलिस की सख्ती कायम, घेराबंदी कर दबोचे आरोपी
जबलपुर/अक्षर सत्ता। लॉक डाउन में शहर का चप्पा-चप्पा पुलिस की निगरानी में आ गया है। शहर से लेकर गांव तक, पुलिस ने घेराबंदी कर शराब तस्करी करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है।
पुलिस की चौकसी में शहर एवं ग्रामीण थाना क्षेत्रों में करीब 100 लीटर शराब जब्त की गई, जबकि 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले बनाए गए हैं, जबकि दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
बरगी थाना-
गणेश मंदिर रोड बरगी नगर में सायकल क्रमांक एमपी 20 एमजी 7779 में सवार अनिल और अशोक से पुलिस ने चैकिंग के दौरान थैले में  05 लीटर कच्ची शराब जब्त की है।
वहीं दूसरी दबिश में थाना पुलिस ने ग्राम खिरहनी में खिरहनी तरफ से मोहास तरफ 02 मोटर सायकिलों पर आ रहे लोगों को रोका, जिसमें दो युवक फरार हो गए, एक आरोपी राधे बर्मन, निवासी घंसौर, के पास से पुलिस ने 30 लीटर कच्ची शराब और बिना नंबर की बाइक जब्त की है।
एक अन्य कार्रवाई में बरगी थाना पुलिस ने पुरानी स्टेशन के पास शिवम गौंड से 05 लीटर कच्ची शराब जब्त की है।
बेलबाग थाना-
दंगल मैदान खटीक मोहल्ला में राहुल सोनकर से 05 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई।
ग्वारीघाट थाना-
आयुर्वेदिक कॉलेज के पास राज बर्मन से 03 लीटर कच्ची शराब जब्त।
तिलवारा थाना-
सगड़ा बस्ती तालाब के पास अमित प्यासी से 15 लीटर कच्ची शराब, चूल्हा गोलाई नहर किनारे सुंदर लाल चौधरी से 10 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई।
गोसलपुर थाना-
ग्राम धमकी में श्रीमती काजल कुचबंधिया से से 10 लीटर कच्ची शराब जब्त।
बेलखेड़ा थाना-
बेलखेड़ा स्टैंड पर धर्मेन्द्र बर्मन से 05 लीटर कच्ची शराब जब्त।
घमापुर थाना-
कुचबंधिया मोहल्ला में रूकमणी कुचबंधिया से 2 लीटर कच्ची शराब जब्त।
पनागर थाना-
पडाव तिराहा में वीरेन्द्र भूमिया एवं कमलेश यादव से 5 लीटर कच्ची शराब एवं मोटर सायकिल जब्त की है।
कटंगी थाना-
नीमचौक में जितेन्द्र बर्मन से 4 लीटर कच्ची शराब जब्त।
पुलिस ने आरोपियों से शराब जब्त करते हुए मामले दर्ज किए हैं।


Post a Comment

أحدث أقدم