जबलपुर: कोरोना से पहली मौत, 6 पॉजिटिव मरीज और मिले 


जबलपुर/अक्षर सत्ता। जबलपुर शहर में कोरोना से पहली मौत की पुष्टि हो गई है जबकि शहर में 6 पॉजिटिव मरीज भी मिले हैं।


आईसीएमआर लैब से सोमवार को मिली परीक्षण रिपोर्ट्स में पांच रिपोर्ट्स को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना वायरस से संक्रमित मिले इन पांच में से चार ऋतिक राठौर, रामसिंह, महक राठौर एवं जगदेव सिंह   पूर्व में संक्रमित पाये गये सुशील राठौर के परिवार से हैं ।


जबकि एक पॉजिटिव हनुमानताल चांदनी चौक निवासी 62 वर्षीय शायदा बेगम की कल उपचार के लिये मेडिकल कॉलेज पहुंचने के पूर्व ही मृत्यु हो गई थी । सतर्कता के बतौर इनका सैम्पल मृत्यु के बाद मेडिकल कॉलेज लिया गया था । वे पिछले दो साल से सांस लेने की तकलीफ से पीड़ित थीं ।


आईसीएमआर लैब से सोमवार को कुल 40 सैम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स प्राप्त हुई है । पांच पॉजिटिव रिपोर्ट्स के अलावा शेष निगेटिव आई हैं । इसके पहले आज सुबह इन्दौर से आये मण्डला जिले के बिछिया निवासी 20 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था । इस तरह आज सोमवार को छह कोरोना संक्रमित प्रकरण जबलपुर में पाये गये हैं । इसमें से एक सायरा बेगम की मृत्यु हो चुकी है ।


Post a Comment

أحدث أقدم