जबलपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने पूरी सतर्कता बरतें - कलेक्टर

                                                           
जबलपुर/अक्षर सत्ता। कलेक्टर भरत यादव ने कोरोना के पॉजिटिव मामलों के मद्देनजर शहर में बनाये गये सभी नौ कंटेनमेंट जोन के रहवासियों से इस वायरस के संक्रमण से बचने पूरी सतर्कता बरतने, घर के भीतर भी मास्क पहनने और परिवार के अन्य सदस्यों से दूरी बनाये रखने का आग्रह किया है। श्री यादव ने कहा कि जबलपुर शहर में कोरोना के अधिकतर पॉजिटिव प्रकरण कंटेनमेंट जोन से ही  निकलकर आ रहे हैं। इसलिये ऐसे क्षेत्रों के रहवासियों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।
          कलेक्टर श्री यादव ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में घर-घर कराये गये सर्वे में हाई रिस्क के तौर पर चिन्हित व्यक्तियों को भी परिवार के अन्य सदस्यों से दूरी बनाकर कर रहना होगा। ऐसे व्यक्तियों को यह ध्यान में रखना होगा कि उनके सम्पर्क में आने से परिवार के दूसरे सदस्य भी खतरे में पड़ सकते हैं । इसलिये उन्हें खुद भी घर के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा। इस मामले में उनकी किसी भी तरह की लापरवाही पूरे परिवार पर भारी पड़ सकती है।
         
रोजमर्रा की सामग्री की आपूर्ति करेगा नगर निगम
        कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर  कंटेनमेंट जोन में लोगों की आवाजाही को सख्ती से प्रतिबंधित किया गया है। इन क्षेत्रों से न तो कोई बाहर आ सकेगा और बाहर से भी कोई व्यक्ति इन क्षेत्रों में प्रवेश नहीं कर पायेगा। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन के रहवासियों को दैनिक जरूरतों की सामग्री की आपूर्ति नगर निगम के माध्यम से प्रशासन द्वारा की जा रही है। इन क्षेत्रों में मेडिकल इमर्जेंसी के मामले भी प्रशासन खुद अटेंड करेगा। लेकिन किसी को घर से बाहर आने की इजाजत नहीं दी जाएगी। श्री यादव ने कंटेनमेंट क्षेत्र के नागरिकों से कहा कि घर तक पहुँचाई जा रही दैनिक जरूरतों की सामग्री को बुजुर्गों और बच्चों की बजाय परिवार के युवा सदस्यों को ही लेना चाहिये। श्री यादव ने कहा कि बुजुर्गों और बच्चों की तुलना में युवाओं में इम्युनिटी कहीं अधिक होती है और वजह से उनमें संक्रमण का खतरा भी अपेक्षाकृत कम होता है। उन्होंने कंटेनमेंट जोन के रहवासियों से कोरोना वायरस के संक्रमण से उनकी सुरक्षा के लिये प्रशासन द्वारा उठाये गये कदमों में सहयोग करने का आग्रह भी किया है। कलेक्टर ने कहा कि यदि लोग सहयोग नहीं करेंगे या लापरवाही बरतेंगे तो कठिनाई का दौर और लंबा चल सकता है।


Post a Comment

और नया पुराने