सड़कों पर पुलिस की चौकसी जारी
जबलपुर/अक्षर सत्ता। कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लॉक डाउन में पुलिस की चौकसी शहर एवं ग्रामीण थाना क्षेत्रों में जारी है।
जानकारी के अनुसार जिला दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करने पर 21 मार्च से दिनॉक 15 अप्रैल तक 803 प्रकरण में 8930 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 188, 269, 270, भादवि के तहत कार्रवाई की गयी है। पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि बिना वजह वाहनों में घूमने वालों के वाहन जब्त करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें