जबलपुर: पहले चरण में लाए जाएंगे गुजरात में फंसे जिले के 507 मजदूर


जबलपुर/अक्षर सत्ता। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के बाहर लॉकडाउन में अटके जिले के मजदूरों को वापस लाने की दिशा में कार्यवाही प्रारंभ कर दिए गए हैं।
     अपर कलेक्टर विकास एवं जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा के मुताबिक पहले चरण में गुजरात में फंसे जबलपुर जिले के 507 मजदूरों को वापस लाया जाएगा।  इन मजदूरों को वापस लाने संभवत: सोमवार को यहां से 18 बसों को प्रदेश से लगी गुजरात की सीमा के लिए रवाना कर दिया जाएगा। श्री मिश्रा ने बताया कि मजदूरों को वापस लाने के पहले उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। बसों में भी उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल के मुताबिक बैठाया जाएगा।
     जिला पंचायत के सीईओ ने बताया कि गुजरात में फंसे मजदूरों को वापस लाने के अलावा अन्य राज्यों से और प्रदेश के ही दूसरे जिलों में फंसे मजदूरों को वापस लाने की कार्यवाही भी जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी।  इसी तरह दूसरे राज्यों और प्रदेश के दूसरे जिले के यहां फंसे मजदूरों को भी वापस उनके निवास स्थान भेजा जाएगा । श्री मिश्रा ने राज्य के बाहर या प्रदेश के दूसरे जिलों में फंसे जबलपुर जिले के मजदूरों को इस बारे में सूचना एकीकृत कोरोना कंट्रोल रूम को दूरभाष नंबर 0761-2637500 पर देने का अनुरोध किया है।


Post a Comment

और नया पुराने