खमरिया थाना के ग्राम पिपरिया मार्ग पर दुर्घटना
जबलपुर/अक्षर सत्ता। खेत पर फसल देखकर लौट रहे युवक को मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार एक अन्य घायल हो गया।
थाना खमरिया में मंगलवार की रात 8 बजे मुकेश यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दोपहर करीब 3.45 बजे उसका बड़ा भाई योगेश यादव उर्फ भोलू, अपनी मोटर सायकिल डिस्कवर क्रमांक एमपी 20 एमव्ही 7403 से अपने दोस्त नाटी उर्फ शिव गोंटिया के साथ उमरिया नहर के पास खेत देखकर घर वापस पिपरिया आ रहा था।
खेत देखकर जब वे अपनी बाइक से मेन रोड उमरिया में थे, तभी पिपरिया की ओर से आ रहे एक 407 मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीबी 2080 के चालक ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी।
मिनी ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि योगेश यादव के सिर, चेहरे, पैर एवं हाथ में गंभीर चोटें आईं, जबकि शिव गोटिया के दोनों हाथ पैर में चोटे आईं।
दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां शिव को इलाज हेतु भर्ती कर लिया गया तथा योगेश को डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुए रिपोर्ट पर धारा 279, 337, 304 ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
एक टिप्पणी भेजें