जबलपुर: पुलिस को देखा तो शराब छोड़कर भागा तस्कर

 



गोहलपुर सहित आधा दर्जन थाना क्षेत्रों में कार्रवाई
जबलपुर/अक्षर सत्ता। शहर में लॉक डाउन के दौरान नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों को पुलिस घेर-घेरकर दबोच रही है, खासतौर पर शराब की तस्करी करने वालों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है।
पुलिस ने शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के थानों में आधा दर्जन मामले बनाते हुए आरोपियों से शराब जब्त करते हुए उन्हें हिरासत में लेकर कार्रवाई की है।
गोहलपुर थाना-
बधैया मौहल्ला चौकी के पास एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसए 2049 से जा रहे एक युवक को पुलिस ने जैसे ही रोका, वह वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें रखी बोरी को चैक करने पर बोरी में अंग्रेजी शराब की 14 बॉटल बरामद की। पुलिस ने फरार  चालक पर मामला दर्ज करते हुए वाहन और शराब जबत की है।
चरगवां थाना-
ग्राम सुनवारा नहर के पास प्रवेश चड़ार के कब्जे से एक प्लास्टिक की कुप्पी में 05 लीटर कच्ची शराब कीमती 500 रुपए की जप्त की गई। ग्राम सुनवारा में राजेन्द्र महोबिया के पास से 05 लीटर कच्ची शराब जब्त।
पनागर थाना-
ग्राम पड़रिया तिराहे के सामने नारायण केवट से 05 लीटर कच्ची शराब   एवं ग्राम पड़रिया मंदिर के पास से लालबहादुर उर्फ सोमेश नेपाली से 05 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई।
घमापुर थाना-
नवीन दुर्गा मंदिर के पास श्रीमति लीला बाई कुचबंधिया 2 लीटर कच्ची शराब जब्त।
भेड़घाट थाना-
धरमपुरा में दबिश देते हुये अजय राम 2 लीटर कच्ची शराब जब्त।
बेलखेड़ा थाना-
भैरोघाट में हल्की बाई बर्मन 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की।
पुलिसने आरोपियों से अवैध शराब जब्त करते हुये सभी के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।


Post a Comment

और नया पुराने