जबलपुर/रांझी: घर के सामने नशा करने से किया मना, तो चली तलवार, लाठियां

                                                 
रांझी थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट
जबलपुर/अक्षर सत्ता। थाना रांझी में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ, जिसमें दोनों पक्षों से तलवार, लाठियां चले। दोनों पक्षों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात दिलीप चौधरी, निवासी गणेश गंज स्कूल के पास, रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात करीब 8.30 बजे उसके घर के सामने अशोक चौधरी, रवि चौधरी राहुल चौधरी नशा कर रहे थे जिन्हें उसने घर के सामने नशा करने से मना किया तो तीनों गाली-गलौज करने लगे, राहुल ने उसे पकड़ लिया एवं अशोक ने सेंटिंग वाली लकड़ी जिसमें खीला लगा था, से हमला कर उसके सिर में वार कर दिया, इसी दौरान आकाश ने लठ्ठ से हमला कर पैरों में चोट पहुंचा दी। वारदात के बाद तीनों जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 294, 324, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर कर विवेचना मे लिया गया।
कुत्ते की गंदगी कराने पर विवाद-
वहीं थाने में दूसरे पक्ष से आकाश चौधरी को इलाज हेतु शासकीय अस्पताल रांझी लाये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को आकाश ने बताया कि दिलीप चौधरी के पालतू कुत्ते ने उसके घर के सामने गंदगी कर दी थी, जिस पर दिलीप से कहा था कि यहां गंदगी नहीं कराया करो। इस बात पर दिलीप घर से तलवारा लेकर अपने दोस्त अनिल, रंजीत, उत्तम चौधरी के साथ वहां आया और उन्होंने मेरे पिता और मुझ पर हमला कर घायल कर दिया।
पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 307, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया है।


Post a Comment

और नया पुराने