जबलपुर/अक्षर सत्ता। थाना हनुमानताल में बुधवार की रात लगभग 11 बजे दिलराज सोनी, निवासी सिंधी कैेम्प भोला नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात लगभग 11 बजे वह अपने घर पर था, उसी समय विनय सांप फैंकने आया तो उसकी मौसी चंदा सोनी विनय को मना किया, जिस पर विनय एवं अक्षय उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
إرسال تعليق