जबलपुर/अक्षर सत्ता। लॉक डाउन में पुलिस की चौकसी कायम है, जिले के दस थाना क्षेत्रों में गुरुवार-शुक्रवार की रात चौराहों से लेकर गलियों तक पहुंच ने शराब तस्करों पर शिकंजा कसा।
नवागत एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर पुलिस ने सख्ती बढ़ाते हुए दबिश देना शुरू कर दिया है। पुलिस द्वारा शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ मुखबिर तंत्र को सजग करते हुए कार्रवाई की हैं।
ओमती थाना-
थाना प्रभारी ओमती एसपीएस बघेल ने बताया कि बुधवार की रात 11 बजे करमचंद चौक पर पुलिस ने सौरभ यादव, निवासी छुई मोहल्ला थाना बेलबाग, को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी के पास से करीब 13 हजार रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए पुलिस ने कार्रवाई की है।
अधारताल थाना-
पुलिस ने बुधवार की रात करीब 3 बजे एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसके 9894 में शराब लेकर आ रहे सोनू उर्फ शुभम सुदरानी, निवासी गुरंदी बेलबाग एवं गुरूप्रीत सिंह, अधारताल, के पास से 96 पाव अंग्रेजी शराब जब्त कर कार्रवाई की है।
बरेला थाना-
ग्राम जमतरा गौरयाघाट रोड पर हरिशंकर उर्फ मुन्डे रैकवार, गण्ोश बर्मन से 05 लीटर कच्ची शराब एवं बाइक एमपी 20 एनएम 0836 जब्त की।
सिविल लाईन थाना-
पचपेढ़ी में दबिश देकर सौरव मलिक से 4 बॉटल अंग्रेजी शराब जब्त की।
रांझी थाना-
पुरानी बस्ती झंडा चौक में उमेश विरहा से 15 पाव देशी शराब जब्त।
संजीवनी नगर थाना-
पुरवा पानी की टंकी के सामने विजय कुमार नामदेव, संजय नामदव से 06-06 लीटर कच्ची शराब जब्त।
सिहोरा थाना-
खिरका डोगरी में नरेन्द्र कुमार गोटिया से 03 लीटर कच्ची शराब जब्त।
गढ़ा थाना-
सूपाताल दरगाह रोड में सत्यम विश्वकर्मा से 15 पाव देशी शराब जब्त।
भेड़ाघाट थाना-
राजा बडखेरा नहर के पास रोहित पटेल से 4 लीटर कच्ची शराब जब्त।
हनुमानताल थाना-
भवानी चौक के पास राजू बेन से 6 लीटर कच्ची शराब जब्त।
पुलिस ने सभी आरोपियों से शराब जब्त करते हुए अलग-अलग धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।
إرسال تعليق