जबलपुर/अक्षर सत्ता। शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने पर आरोपियों युवक के साथ मारपीट कर दी। थाना संजीवनी नगर में मनोज मिश्रा, निवासी चंदन कालोनी गंगानगर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बुधवार की रात लगभग 11.15 बजे उसके बेटे का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह अपने प्लॉट से अपनी कार निकालने जा रहा था तो मोहल्ले में खेमसिंह ठाकुर एवं विनय यादव मिले, खेमसिंह ठाकुर अपने हाथ में शराब की बोतल लिया था, दोनों उससे शराब पीने के लिये रुपए मांगने लगे, उसने रुपए देने से मना किया तो खेमसिंह ने अपने हाथ में ली हुयी शराब की बॉटल फोड़कर उस पर हमला कर घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
पुलिस ने रिपोर्ट पर 341, 294, 327, 323, 526, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध की उनकी तलाश शुरू कर दी है।
إرسال تعليق