केंट, गोराबाजार,, पनागर पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब
जबलपुर/अक्षर सत्ता। केंट थाना पुलिस ने एक युवक के पास से पांच लीटर शराब जब्त करने की कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना पर पुलिस ने पेंटीनाका के पास सफेद रंग की एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसएस 3902 में एक रेगजीन के स्कूली बैग के अंदर शराब लेकर लेकर जा रहे मोहन साही को दबोचा। पुलिस ने वाहन की तलाश ली तो स्कूल के रेग्जीन के बैग में साढ़े चार लीटर कच्ची शराब जब्त की।
थाना गोराबजार में पुलिस ने रिजरोड डिपो रेजीमेंट गेट के पास दो वयक्तियों से दो अंग्रेजी शराब की बॉटल जब्त की है। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक निहाल पाण्डे, महेन्द्र राजपूत, निवासी सीता पहाड़ बजरिया गोराबजार, के पास से पुलिस ने दो अंग्रेजी बॉटल जब्त की है।
थाना पनागर में पुलिस ने ग्राम इमलई पुलिया उजाला पटेल और संतोष कोल के पास से 2-2 लीटर कच्ची शराब जब्त की है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
إرسال تعليق