कांग्रेस : हर जन धन खाते में जमा करवाए जाएं 7500 रुपये


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता। कोरोना संकट की घड़ी में गरीबों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। केंद्र और राज्य सरकारें राहत पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन फिर भी गरीब, मजदूर वर्ग बेहाल है। इसके साथ ही कोरोना संकट में देश की आर्थिक हालत भी नासाज हो गई है। ऐसे में विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर और राहत देने के लिए दबाब बनाना शुरू कर दिया है। 


इसके लिए जहां, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जरुरी चीजों पर टैक्स राहत देने की मांग कर रहे हैं, वहीं पार्टी के अन्य नेता गरीबों के जन धन खाते में और रकम डालने की मांग कर रहे हैं। 
इस मुश्किल वक्त में हम लगातार सरकार से माँग कर रहे हैं कि इस महामारी के उपचार से जुड़े सभी छोटे-बड़े उपकरण GST मुक्त किए जाएँ।बीमारी और ग़रीबी से जूझती जनता से सैनीटाईज़र, साबुन, मास्क, दस्ताने आदि पर GST वसूलना ग़लत है।


वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश वीडियो जारी कर कहते हैं, ' हमारा ये मानना है कि प्रत्येक जन धन खाते में रुपये 7500 जमा करवाए जाएं। क्योंकि, इस समय लोगों को पैसों की बड़ी दिक्कत है।'


एक और ट्वीट में जयराम कहते हैं, 'आज MSME पर काफी विस्तार से चर्चा हुई। कठिनाइयों और राहत पर चर्चा हुई। इस पर एक प्रस्ताव तैयार करके हम केंद्र सरकार को सौंपेंगे, क्योंकि इस क्षेत्र में उपायों की प्राथमिक भूमिका केंद्र सरकार की है।'


कांग्रेस अपने एक ट्वीट में लिखती है, 'भाजपा सरकार देश के गरीब मजदूर वर्ग, मध्यम वर्ग, कर्मचारी वर्ग व उद्योगपति वर्ग को सहयोग देने में बहुत पीछे की पंक्ति में खड़ी नजर आ रही है। देश की जनता एकजुटता दिखा रही है, सरकार का भी दायित्व बनता है कि देश की जनता को आर्थिक राहत पहुंचाए।'


Post a Comment

और नया पुराने