नई दिल्ली/अक्षर सत्ता। कोरोना वायरस से केंद्र सरकार को सुझाव देने से लेकर आमजनों को लेकर हो रही परेशानी पर पार्टी का रुख तय करने के लिये कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी ने एक सलाहकार समूह बनाया है, जो प्रतिदिन वीडियो कांफ्रेसिंग करके चर्चा करेगी। यह समूह का अध्यक्ष पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को बनाया गया है। लेकिन आश्चर्य की बात है कि एक तरफ इस समूह में राहुल गांधी को जगह दी गई है तो वहीं प्रियंका गांधी को इससे अलग रखा गया है।
इस बाबत वेणुगोपाल ने बताया कि सोनिया गांधी ने मौजूदा समय को देखते हुए यह फैसला किया है कि पार्टी एक फोरम बनाकर लगातार केंद्र सरकार को गरीबों समेत देश के नागरिकों को हो रही दिक्कतों को दूर करने के लिये मूल्यवान सुझाव देगी। यह 11 सदस्यीय टीम की अध्यक्षता मनमोहन सिंह करेगे जबकि राहुल गांधी समेत मनीष तिवारी आदि इस टीम के सदस्य रहेंगे। जो लगभग प्रतिदिन वीडियो कांफ्रेंसिंग करके चर्चा करेगी। वहीं रणदीप सुरजेवाला को संयोजक बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि इस टीम में उनके अलावा, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी, जयराम रमेश,प्रवीण चक्रवर्ती, पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ, सुप्रिया श्रीनेत रोहन गुप्ता को इस समूह का हिस्सा बनाया गया है।हालांकि इससे पहले भी राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार को कोरोना वायरस से लड़ने के लिये सुझाव देते रहे है। इस बीच राहुल गांधी ने कहा है कि कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति देश के लिये चुनौती भी है और एक अवसर भी है। उन्होंने कहा कि इस समय वैज्ञानिकों, इंजीनियर, डेटा एक्सपर्ट को एकजुट होकर काम करना चाहिये।
एक टिप्पणी भेजें