कैंट पार्षद अमित अग्रवाल द्वारा 300 परिवार को प्रतिदिन राशन का वितरण


जबलपुर/अक्षर सत्ता। लॉक डाउन के चलते सांसद राकेश सिंह एवं विधायक अशोक रोहाणी के नेतृत्व में कैंट पार्षद अमित अग्रवाल द्वारा वार्ड क्रमांक 8 एवं उसके आसपास से लगी बस्तियों के गरीब जरूरतमंद परिवारों तक रोजाना शाम को घर-घर जाकर चिन्हित कर 300 टोकन बांटे जाते हैं, उसी आधार पर अगले दिन सुबह आटा, चावल, दाल, मसाले, तेल, सब्जी, दूध इत्यादि की किट बना कर प्रदान की जा रही है। बस्ती से लगे लिटिल वर्ल्ड स्कूल के सामने मैदान में पूरे अनुशासन के साथ हमारे सभी जरूरतमंद बहने एवं साथी भाई लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हमारे द्वारा लगाई मार्किंग पर कतार बद्ध हो जाते हैं। स्ट्रांग रूम जहां पर सभी सामानों की पैकिंग होती है वहां 5 लोग रहते हैं और सब के हाथों में दस्ताने मुंह पर मास्क उस जगह जरूर जाना सैनिटाइजिंग कराई जाती है और अब तो राशन बांटते समय किसी भी व्यक्ति को हाथ में ना देते हुए सामने रखी टेबल राशन इत्यादि रख दिया जाता है। वहां से अनाजआदि सभी अपने  सुविधा अनुसार ले लेते हैं। यह सेवा कार्य विगत 1 सप्ताह से निरंतर किया जा रहा है। हमने संकल्प लिया है 14 तारीख तक जब लॉक डाउन है, यह क्रम निरंतर जारी रहेगा। 


Post a Comment

और नया पुराने