कंटेनमेंट एरिया की फेंसिंग तोड़ी, ऐसे में कैसे रुकेगा संक्रमण!



जबलपुर/अक्षर सत्ता। गोहलपुर थाना क्षेत्र में कंटेनमेंट एरिया में मार्गों को अवरुद्ध करने फैंसिंग की गई है, जिसे नई बस्ती क्षेत्र में अज्ञात तत्वों ने तोड़ दिया है, पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
थाने में विजय विश्वकर्मा, ने लिखित शिकायत की कि वह नगर निगम जबलपुर के जोन क्रमांक 14 दमोहनाका में कर संग्रहक के पद पर पदस्थ है। गोहलपुर नई बस्ती को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जिसके लिए यहां क्षेत्र में आवाजाही को रोकने मार्ग बंद किया गया है।
रात को तोड़ दी जाली-
शिकायत में बताया गया है कि नर्मदा नगर, नई बस्ती नगर निगम द्वारा संक्रमण जोन में वैरिकेटिंग तथा तार फैंसिंग की गई थी, जिसे बुधवार-गुरुवार की रात तोड़कर मार्ग को खोल दिया गया है, ऐसे में क्षेत्र सहित शहर में सकं्रमण का खतरा हो सकता है। पुलिस ने शिकायत पर धारा 188, 269 भादवि एवं 3(1) लोक सम्पत्ति नुकसान अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया।


Post a Comment

और नया पुराने