कटनी/अक्षर सत्ता। लॉकडाउन के दौरान कटनी जिले में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट शशिभूषण सिंह ने पुलिस प्रशासन के कार्य में सहयोग के मद्देनजर ग्राम पंचायत सचिवों को विशेष पुलिस अधिकारी का दर्जा दिया है।
कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश अनुसार जिले की सभी 407 ग्राम पंचायतों के सचिव पुलिस अधिनियम 1861 की धारा 17 के तहत उपार्जन गतिविधियों तथा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव रोकथाम और प्रशासकीय कामों में सहयोग करने के लिए लॉकडाउन की अवधि में विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। यह कार्रवाई एसपी के प्रस्ताव पर की गई है।
एक टिप्पणी भेजें