मुंबई/अक्षर सत्ता। अभिनेत्री कियारा आडवाणी इन दिनों बाॅलीवुड की दुनिया में काफी सक्रिय हैं। इसके साथ ही साउथ की फिल्मों में उन्होंने जबरदस्त एंट्री की है। साउथ की एक फिल्म में सारा अली खान की बजाय उन्हें महेश बाबू के साथ कास्ट किया जा रहा है। यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस गर्मी में ही लक्ष्मी बम, इंदु की जवानी, शेरशाह और भूल-भुलैया एक के बाद यह रिलीज़ होगी। आज करण जौहर से लेकर अनीस बज्मी जैसे फिल्मकार उनके साथ काम कर रहे हैं। कियारा कहती हैं,‘ मैं समझती हूं, छह साल की मेरी मेहनत अब काम आ रही है। पिछले साल की फिल्म ‘कबीर सिंह’ मेरे लिए एक टर्निग प्वाइंट बनी है। मुझे नए-नए ऑफर मिल रहे हैं। अभी किसी फिल्म के अपने रोल को लेकर ज्यादा सोच-विचार नहीं कर रही हूं। बस,पूरा प्रोजेक्ट देख रही हूं। अब जैसे कि मई के अंत में रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ में मैं अक्षय कुमार की हीरोइन हूं। फिर ‘शेरशाह’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा मेरे हीरो हैं। यह फिल्म जुलाई में आएगी।’
إرسال تعليق