कोरोना आपदा में मदद कर रहीं हैं विदेश में बसी देश की बेटियां


जबलपुर/अक्षर सत्ता। हिंदी लेखिका संघ जबलपुर की अतिथि सदस्य अमेरिका के सिएटल में बसी श्रीमती रुचि बाजपेई और दूसरी अतिथि सदस्य हैदराबाद में रह रही श्रीमती निधि त्रिवेदी मिश्रा ने कोरोना की इस आपदा में सरकार एवं पीड़ित लोगों के लिए भरपूर सहयोग प्रदान कर रहीं हैं। श्रीमती रूचि बाजपेई ने एक लाख रुपए प्रधान मंत्री राहत कोष में जमा कराए और पैंतालीस हजार रुपए की राशि राशन और भोजन के लिए जबलपुर को दी।
                    वहीं दूसरी ओर छायांकने एनजीओ की संस्थापिका श्रीमती निधि त्रिवेदी मिश्रा ने अब तक छायांकने के माध्यम से एक लाख पच्चीस हजार रुपए नगद, प्रतिदिन सौ से ज़्यादा लोगों को भोजन एवं राशन सामग्री वितरित कर रहीं हैं। इनकी संस्था ने पांच हजार मास्क  के निर्माण का लक्ष्य रखा है जिससे गरीबों को रोजगार मिल सके। उल्लेखनीय है कि ये दोनों हिंदी लेखिका संघ जबलपुर की कार्यक्रम सलाहकार श्रीमती छाया त्रिवेदी की पुत्रियां हैं। उनकी इस सक्रियता पर लेखिका संघ  की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना मलैया एवं समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों ने सराहना की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post