कोरोना : अब तक 1900 लोग हुए संक्रमित, 55 की हुई मौत


नई दिल्ली/ अक्षर सत्ता। देश में  कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या हर दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है अब तक इस वायरस की चपेट में 1900 लोग आ चुके हैं, वहीं 55 लोगों की मौत हो चुकी हैं। देश में इस वायरस से सबसे ज्यादा केरल उसके बाद महाराष्ट्र प्रभावित है। वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना के 23 नए मामलों के साथ यहां मरीजों की संख्या 120 हो गई है। महाराष्ट्र में अब तक 200 से अधिक केस सामने आए हैं जबकि यहां पर 10 लोगों ने इस खतरनाक वायरस से अपनी जान गवा दी है।


 मरने वालों की संख्या हुई 54, 1900 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा
जम्मू-कश्मीर में 25 गांवों को रेड जोन घोषित किया गया।
कर्नाटक में मरकज से लौटे से 200 लोग क्वारनटीन में रखे गए।
लखनऊ में तबलीगी जमात के मरकज से लौटे 24 विदेशियों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। 
हरियाणा में तबलीगी जमात के मरकज से लौटे 40 लोगों को क्वारनटीन किया गया।
पोंड्डुचेरी में कोरोना के 2 पॉजिटिव केस सामने आए,  दिल्ली से यात्रा कर वापस लौटे थे। 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस के 240 मामले बढ़े है।
दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट की डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाई गई।
नोएडा में दो और 2 पॉजिटिव केस मिले है, कुल मरीजों की संख्या 41 हो गई।
बिहार में कोरोना का एक और मरीज सामने आया है, राज्य में कोरोना मरीज की संख्या बढ़कर 23 हो गई।
मुंबई में 16, पुणे में 2 नए केस मिले हैं महाराष्ट्र में कुल संख्या 320 तक पहुंच गई है।
सिरसा व फरीदाबाद में 2-2 पॉजिटिव केस मिले हैं, हरियाणा में कुल संख्या 29 पर पहुंची।
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में मिले 17 जमाती, पुलिस ने कराई मेडिकल जांच
मरकज से लौटे 93 लोग कोरोना संक्रमित
दरअसल दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज से लौटे लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं और यह संख्या लगातार बढ़ता जा रहा है। इन लोगों में अब तक 93 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जिसमें 45 तमिलनाडु, 9 अंडमान, 15 मरकज और 24 दिल्ली के हैं और इसके साथ ही 303 ऐसे लोग हैं जिसमें कोरोना वायरस के लक्षण हैं।


मध्य प्रदेश सरकार की गुजारिश
दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली है कि 28 विदेशी जो निजामुद्दीन में मरकज सभा में शामिल हुए थे दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले की 5 मस्जिदों में स्थित है। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुए बलीगी जमात में शामिल हुए 82 लोगों की पहचान कर ली गई है उन्होंने कहा है कि मैं इसके साथ ही उन सभी लोगों से गुजारिश करता हूं जो जमात में शामिल हुए थे कि वे खुद सामने आए।


मेरठ में धारा 144
बता दें कि इस खतरनाक वायरस से 124 लोग ठीक भी हो चुके हैं, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की जांच के लिए प्रयोगशालाओं में 10 सरकारी और 13 निजी को टेस्ट के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा मंजूरी दी गई है।अंतिम रूप देने से पहले इन सभी प्रयोगशालाओं की रिपोर्ट का मूल्यांकन किया जा रहा है, इसी बीच महाराष्ट्र के पालघर में कोरोनावायरस की वजह से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है जानकारी के अनुसार उन्हें 28 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए इस पर लगाम के लिए मेरठ में 1 अप्रैल से धारा 144 लागू कर दी गई है जो कि 25 मई तक जारी रहेगी। मेरठ के जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि 1 अप्रैल सुबह 6 बजे से 25 मई रात 12 बजे तक क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी।


Post a Comment

और नया पुराने