कोरोना: अमेरिका में दस दिन मेंमौत का आंकड़ा दोगुना, राष्ट्रपति ट्रंप चिंतित

     


वाशिंगटन। कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित अमेरिका में महज दस दिनों में मरने वालों का आंकड़ा दोगुना हो गया। देश में अब तक 45 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। दस दिन पहले यह संख्या 23 हजार के करीब थी। संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़कर आठ लाख 20 हजार के करीब पहुंच गई है। अब हालांकि नए मामलों की दर में थोड़ी गिरावट देखी जा रही है। बीते चार दिनों से नए मामलों का आंकड़ा 30 हजार से नीचे रह रहा है। इससे पहले 14 अप्रैल को रिकॉर्ड 35 हजार 392 नए मामले सामने आए थे।


न्यूयॉर्क में 20 हजार की मौत 


अमेरिका में मंगलवार को 2,750 पीड़ितों ने दम तोड़ा। इससे पहले 15 अप्रैल को एक दिन में सबसे ज्यादा 2,806 मौतें हुई थीं। न्यूजर्सी, पेंसिल्वेनिया और मिशिगन में एक दिन में सर्वाधिक पीड़ितों की जान गई। जबकि देश में महामारी के केंद्र न्यूयॉर्क राज्य में बीते 24 घंटों में 481 रोगियों की मौत हुई। इस अमेरिकी राज्य में ढाई लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और अब तक करीब 20 हजार की मौत हो चुकी है। पड़ोसी राज्य न्यूजर्सी में भी 90 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।


कैलिफोर्निया में हुई थी पहली मौत


अमेरिका में कोरोना वायरस से पहली मौत कैलिफोर्निया राज्य में हुई थी। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, दो लोगों की मौत फरवरी की शुरुआत और मध्य में हुई थी। कोरोना से दम तोड़ने वाले ये दोनों पीड़ित अब अमेरिका के प्रारंभिक ज्ञात मामले बन गए हैं। पहले यही माना जा रहा था कि 29 जनवरी को वाशिंगटन में कोरोना से पहली मौत हुई थी।


महामारी की आशंका


कोरोना के कहर का सामना कर रहे अमेरिका में दूसरे दौर की महामारी के खतरे की आशंका भी जताई गई है। देश के एक शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी ने आगाह किया है कि दूसरा दौर मौजूदा दौर से भी ज्यादा गंभीर हो सकता है। वाशिंगटन पोस्ट अखबार ने अमेरिका के प्रमुख राष्ट्रीय जनस्वास्थ्य संस्थान सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के निदेशक रॉबर्ट रेडफील्ड के हवाले से लिखा है कि देश को अगली सर्दी में फ्लू के प्रकोप के साथ ही कोरोना महामारी का दोबारा सामना करना पड़ सकता है।


Post a Comment

أحدث أقدم