कोरोना के खिलाफ जंग में जिमी शेरगिल की सक्रियता


मुंबई/अक्षर सत्ता। अभिनेता जिमी शेरगिल ने एक तरफ कोरोना के खिलाफ जंग में अपनी सक्रियता दिखाई है। पीएम और सीएम राहत कोष में योगदान देने के साथ ही वह लगातार लोगों को जागरुक करने का काम कर रहे हैं। इस दौरान पंजाब के लोगों से भी उन्होंने अपील की। वह बताते हैं,‘कोई भी समस्या अपने साथ कई परेशानी भी अपने साथ लाती है। मुश्किल यह है कि हम इस बीमारी के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं। हमारे पास कोई उपाय नहीं,पर इलाज तेज़ी से खोजा जा रहा है। तो बेहतर है कि हम घर में रहकर इसे मात देने का प्रयास करें, ताकी कोरोना की चेन टूटे……’ पंजाब में कुछेक राहत कार्य उनके संचालन में भी चल रहे हैं। असल में पिछले 15 साल से उन्होंने पंजाब में भी अपना एक बसेरा बना रखा है। 2005 से वह लगातार पंजाबी फिल्मों में काम कर रहे हैं। यहां उनकी स्थिति एक नामचीन हीरो की है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जन्मे जिमी कहते हैं,‘पंजाबी भाषी होने की वजह से पंजाबी फिल्मों में काम करना मेरे लिए बहुत आसान था। पंजाबी फिल्मों ने मुझे काफी मान सम्मान दिया है। यहां की कुछ उम्दा फिल्मों ने भी मुझे एक स्टारडम दिया है। पर इसके चलते हिंदी फिल्मों का साथ मैने कभी नहीं छोड़ा। यहां मैं कभी साल में तीन चार फिल्में कर लेता था,अब फर्क इतना है कि मैं साल में एक हिंदी की फिल्म तो ज़रूर कर लेता हूं।’


Post a Comment

أحدث أقدم