कोरोना लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर एक्टिव चेतन भगत का अमीरों पर कटाक्ष


नई दिल्ली/ अक्षर सत्ता। कोरोना लॉकडाउन के असर से अमीर से लेकर गरीब तक परेशान है। अर्थव्यवस्था का चक्र भी रुक गया है। ऐसे में सभी लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। लेकिन, इस दौरान सोशल मीडिया खूब एक्टिव हो गया है। बड़ी-बड़ी हस्तियां यहां अपने जज्बातों को जाहिर कर रही हैं। 


इसी कड़ी में लेखक चेतन भगत भी बेहद आगे हैं। कोरोना लॉकडाउन के असर को लेकर उन्होंने एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने जहां उच्च मध्यमवर्गीय और उससे ऊपर के लोगों पर कटाक्ष किया है, वहीं गरीबों के हालात को भी दर्शाने की कोशिश की है। चेतन अपने ट्वीट को लेकर अक्सर ट्रोल भी होते रहते हैं।
कोरोना लॉकडाउन इफेक्ट्स को लेकर अपने ताजा ट्वीट में वह लिखते हैं, 'अपर मिडिल क्लास और उससे ऊपर: नेटफिलक्स पर देखने को कुछ नहीं बचा। गरीब: खाने को कुछ नहीं बचा।'


बता दें कि अमीर लोग अपने घरों में नेटफिलक्स और अन्य माध्यमों से मनोरंजन कर अपना समय गुजर रहे हैं। हालात ये है कि अब उनके पास ऐसा कुछ नहीं बचा है, जो उन्होंने देखा नहीं हो। वहीं लॉकडाउन में गरीबों की जिद्दोजेहद जारी है। हालात ये हैं कि उनके घर में अब खाने को भी कुछ नहीं बचा है। उनके पास अब रोजगार नहीं है, पैसे नहीं है और अब खाने को भी कुछ नहीं बचा है। 


Post a Comment

और नया पुराने