कोरोना: सबसे ज्यादा युवा हैं शिकार

 


                                               


नई दिल्ली/ अक्षर सत्ता। कोरोना वायरस को लेकर अब तक यही कहा जाता रहा है कि इसका शिकार उम्रदराज लोग हो रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि सर्वाधिक आयु 21 से 40 साल आयु के युवा इस संक्रमण से पीड़ित हैं। देशभर में अब तक मिले 2902 कोरोना संक्रमितों में 60 से ऊपर की आयु वाले केवल 17 फीसद ही हैं।


स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देशभर में अब तक मिले 2902 कोरोना संक्रमितों में 42 फीसद लोग 21 से 40 साल आयु के हैं। वहीं 33 फीसद संक्रमित 41 से 60 साल आयु के हैं। 60 साल से ज्यादा आयु वाले केवल 17 फीसद हैं, जबकि 20 साल से कम आयु वाले महज नौ फीसद मरीज हैं।


विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भी अपनी एडवाइजरी में इस बात की तश्दीक की थी कि कोरोना वायरस के संक्रमण का ट्रेंड युवाओं में ज्यादा देखा गया है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा निर्देश का पालन ही इससे बचाव का अहम जरिया है। इसके साथ ही घर के अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है।


उन्होंने बताया कि देशभर में पिछले चौबीस घंटे में 601 नए मामले सामने आए हैं। 58 संक्रमित गंभीर अवस्था में हैं। अब तक कुल 68 संक्रमितों की मौत हुई है। मरने वालों में उम्रदराज या फिर अन्य बीमारियों से पहले से पीड़ित लोग रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुल संक्रमितों में 30 फीसद का लिंक निजामुद्दीन मरकज में आए तब्लीगी जमात से पाए गए। 1023 कोरोना संक्रमित तब्लीगी जमात के या उनके संपर्क में आए लोग हैं, जो देश के 17 राज्यों से चिह्नित हुए हैं।


गृहमंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि तब्लीगी जमात से जुड़े 22 हजार लोगों को क्वालंटाइन (अलग-थलग) कर दिया गया है। इन्हीं में से 1023 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। लव अग्रवाल ने बताया कि देश भर से करीब 31 हजार सेवानिवृत्त डॉक्टर बतौर वालंटियर अपना योगदान दे रहेहैं। कोरोना टेस्टिंग में भी तेजी आई है। 


अब तक जहां एक दिन में पांच हजार नमूने टेस्ट होते आ रहे थे अब तक हर रोज दस हजार नमूनों की टेस्टिंग हो रही है। उन्होंने बताया कि दुनिया भर में कोरोना की जो स्थिति है, उससे भारत की स्थिति काफी बेहतर है। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 9.72 लाख पहुंच चुकी है। 75.8 हजार एक दिन का आंकड़ा है। वहीं विश्वभर में एक दिन में मरने वालों की संख्या 4800 है।


स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक अहम फैसला लेते हुए कोरोना संक्रमण को भी प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के दायरे में ला दिया है। देश भर में आयुष्मान योजना के दायरे में आने वाली 50 करोड़ आबादी अब कोरोना संक्रमण की जांच और इलाज मुफ्त में करवा सकेगी।


Post a Comment

أحدث أقدم