कोरोना संक्रमण: 20471 पर पहुंचे कोरोना मामले, 652 की मौत, 3975 लोग ठीक हुए 


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1329 नए मामले सामने आए हैं और 44 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा देशभर में इस खतरनाक वायरस से अब तक 19,984 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें 15,474 मामले सक्रिय हैं, जबकि 3,869 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं वहीं अब तक 640 लोगों की मौत हो चुकी है।


WHO की चेतावनी दो से तीन प्रतिशत आबादी को हो सकता है कोरोना संक्रमण


राजस्थान में 69 नए केस, जिनमें से 62 मामले सिर्फ जयपुर से रिपोर्ट किए गए।


देश में अभी तक 3975 लोग कोरोना से ठीक हुए


कोरोना के मामले 20471 पर पहुंचे, 652 ने दम तोड़ा


पिछले 24 घंटे में 995 सैंपल में से 92 सैंपल पॉजिटिव पाए गए।


995 सैंपल में से 92 केस पॉजिटिव


24 घंटे में कोरोना के 92 नए मामले, 113 ठीक हुए


बिहार में 5 नए मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित, राज्य में अब तक 131 लोग पॉजिटिव।
गुजरात में 94 नए मरीजों की पुष्टि हुई, राज्य में अब तक 95 लोगों की मौत।
लखनऊ में कोरोना जांच के 704 सैंपल में 12 मरीज पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 21 नए मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मामले आए सामने 88 हुई मरीजों की संख्या।
ओडिशा में तीन नए मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित, राज्य में अब तक 82 लोग पॉजिटिव।
मध्य प्रदेश के इंदौर में 48 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए।
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 153 नए मामले, मरीजों की संख्या 1337हुई। 
महाराष्ट्र में 251 लोगों की मौत
करोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र राज्य में पिछले 24 घंटों में 592 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से मुंबई में ही 419 है। इसके साथ ही मुंबई में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 5,218 हो गई है। वही इस जानलेवा वायरस से यहां 251 लोगों की मौत हो चुकी है, इसी के साथ मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्या 3500 के करीब पहुंच चुकी है।


वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 2135 लोग आ चुके हैं, यहां मंगलवार को 75 नए मामले सामने आए हैं वहीं यहां मरने वालों की संख्या अब तक 47 हो चुकी है।


Post a Comment

और नया पुराने